सजनपुरी मे स्कूली बच्चो को बिस्किट एवं मिठाई वाटप

खामगाव जनोपचार न्यूज नेटवर्क :-  जोन तेजस द्वारा लायन क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मिलवीन जोन्स के जन्मदिन के उपलक्ष मे प्रोजेक्ट डायरेक्ट लायन कुलबिरसिंह पोपली और जोन तेजस के जोन चेयरमैन लायन तेजस झांबड की प्रमुख उपस्थिती और लायंस क्लब खामगाव के अध्यक्ष लायन संकर परदेसी की उपस्थिति मे जिला परिषद उर्दू प्रथमिक स्कूल सजनपुरी खामगाव मे बच्चों को बिस्किट्स व मिठाई बाट कर मनाया गया. इस स्कूल की प्रिंसिपला दरखत अंजुम व सभी आध्यपिकाओ के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ.



Post a Comment

أحدث أقدم