असं बी काई होऊ शकत!

 व्हायरल बातमी :- उप मुख्यमंत्री फडणवीसांनी चालवलेत्या वाहनाचा PUC अपडेट्स होता काय ? 

Janopchar the real news


नागपुर: समृद्धी महामार्ग के निरीक्षण दौरे के तहत सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिस वाहन का इस्तेमाल किया था. उसका प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्रा (पीयूसी) तीन महीने पहले समाप्त हो जाने की जानकारी निकल कर सामने आयी है. यह जानकारी एम परिवहन एप के माध्यम से सामने आयी थी. रविवार को यह जानकारी निकल कर सामने आयी इसके अगले दिन यानि आज सोमवार को पीयूसी का नवीनीकरण कर लिया गया है. इसी वाहन में सवार होकर नागपुर से शिर्डी तक सीएम-डीसीएम ने निरीक्षण किया था. 

नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग का आगामी 11 दिसंबर को पीएम के हाथों लोकार्पण होगा। सीएम-डीसीएम ने महामार्ग के निरीक्षण के लिए जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सवाल उपस्थित किया गया.यह वाहन डीसीएम के करीबी और भाजपा के पूर्व नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा के परिवार से जुडी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है.

डीसीएम द्वारा चलाई गई लक्ज़री गाड़ी एमएच 49 बीआर 0007) की प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) की समयवधि 25 अगस्त 2022 को ही खत्म हो चुकी थी.इसके बाद सीएम-डीसीएम ने बिना पीयूसी के अनुमति वाली कर चलाई ऐसी खबरें मीडिया में चली.जिसके बाद इसके अगले ही दिन यानि सोमवार 5 दिसंबर 2022 को  को गाड़ी के मालिक (कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर) द्वारा पीयूसी का नवीनीकरण किया गया.अब पीयूसी सर्टिफिकेट 4 दिसंबर 2023 तक वैलिड रहेगा। 

वाहनों के लिए लागू नियम के तहत गाड़ियों से होने वाले प्रदुषण को रोकने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट बंधनकारक है.ऐसा नहीं होने पर 2 हजार रूपए के दंड का प्रावधान है.

Post a Comment

Previous Post Next Post