खामगाव जनोपचार
शेगांव में संजय मुरारीलाल मुरारका की मृत्यूके दोषीयों पर उचित कार्यवाही करने की मांग कॉ लेकर आज श्री अग्रसेन मंडल की ओर से उप विभागीय अधीकारी को निवेदन दिया गया
निवेदन मे लिखा है की, शेगांव के प्रतिष्ठित नागरीक श्री. संजयजी मुरारीलालजी मुरारका के निवास स्थान के पास करीब १००-१५०लोगों व्दारा अनधिकृत कब्जे की तैयारी और हुडदंग किया गया, जिस वजह से संजयजी की दिल का दौरा पड़ने से असमय मृत्यू हो गयी।
खामगांव अग्रवाल समाज इस घटना का निषेध करता है और
आपसे निवेदन करता है की, सभी दोषियों पर उचित सजा देकर कार्यवाही
करें। ऐसी घटना से जो समाज में अराजकता फैल रही है उसे दूर करे और सामान्य जनता में न्याय व्यवस्था, कायदा व सुव्यवस्था कायम स्थापित रखे । निवेदन पर अग्रवाल समाजबांधव के हस्ताक्षर है
Post a Comment