महाशिवरात्री अवसर पर विघ्नहर्ता कावड़ यात्रा की ओर से........
देवाधिदेव महादेव एवं जगतजननी माता पार्वती के शुभ विवाह का आयोजन
संवाददाता: जनोपचार न्यूज नेटवर्क खामगांव :-रेखा प्लाट के विघ्नहर्ता कावड़ यात्रा की ओर से महाशिवरात्रि अवसर पर 26 फरवरी को देवाधिदेव महादेव एवं जगतजननी माता पार्वती के शुभ विवाह का आयोजन श्याम बुदले के घर समिप रेखा प्लाट में किया गया है। जिसका आरंभ 25 फरवरी को देवकुंडी, मेहंदी, हलद शाम सात बजे होगी, उसी तरह महावशिवरात्रि के दिन बुधवार 26 फरवरी को सुबह पांच बजे महारूद्रपाठ, सुबह 11 बजे शास्त्रशुध्द पध्दत से देव का पंचाअमृत स्नान, दोपहर 2 बजे शाहीसवारी (बरात) निकाली जाएगी, जिसकी शुरुवात विवाहस्थल से होगी, शाहीसवारी सतिफैल, शिवाजी फैल से होकर वापिस विवाहस्थल पहुंचेगी, जहां शाम ७ बजकर १० मिनिट को शिवशक्ति मिलन (विवाह) तथा भस्म आरती एवं महाआरती होगी। उसी तरह 27 फरवरी को भजन संध्या तथा 28 फरवरी को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। इन सभी कार्यक्रमो में परिसर के महिला, पुरूष, युवक, युवती बड़े पैमाने पर शामील हो,ऐसा आवाहन रेखा प्लाट के विघ्नहर्ता कावड़ यात्रा की ओर से किया गया है।
Post a Comment