"पहिली पहिली बार ऐसा थानेदार आया".....

शहर के बेसहारा लोगो को बाते कंबल

खामगाव जनोपचार न्यूज नेटवर्क :- फिलहाल ठंड ने कहर बरपा रखा है और शाम से ही वातावरण में ठंडक महसूस होने लगी है.  रात से सुबह तक तापमान 15 से 10 डिग्री सेल्सियस रहता है, इसलिए कड़ाके की ठंड पड़ती है.  ऐसे में गर्म कपड़ों के अभाव में सड़कों पर सोने वाले गरीबों और बेसहारा लोगों की दुर्दशा की कल्पना न ही की जाए तो बेहतर है।  लेकिन ऐसे में कई हाथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से इन बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं।  इसी सामाजिक प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए खामगांव सिटी पुलिस स्टेशन के थानेदार रामकृष्ण पवार ने सोमवार को रेलवे स्टेशन , बस स्टॅन्ड, सामान्य अस्पताल क्षेत्र में खुले में सो रहे बेसहारा लोगो के शरीर पर गर्म कंबल डाले और उन्हें सांत्वना दी.  थानेदार पवार की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. खामगांव शहर के पहले थानेदार को देख रहे हैं, जिन्होंने बेसहारा लोगों को कंबल बांटकर अपना दायित्व निभाया.


Post a Comment

Previous Post Next Post