ओमप्रकाश बनारसीदास गुप्ता यांचे निधन

आज शाम 5.30 बजे अंत्ययात्रा 


खामगाव :- वन्देमातरम मंडल के सदस्य दिलीप गुप्ता और संदीप (चीकू) के पिताजी ओमप्रकाश बनारसीदास गुप्ता इनका आज दि .२ मई के सुबह दुःखद निधन हुआ .उनकी अंतिम यात्रा आज गुरुवार दि. 2/5/2024 को शाम 5.30 बजे उनके निजी निवास अमृत बाग, तलाव रोड, खामगांव से मुक्तिधाम श्मशान जाएगी.ईश्वर उन्हें सदगती प्रदान करे व उनके परिवार को दुःख सहन करने शक्ती प्रदान करे. 



Post a Comment

Previous Post Next Post