श्री साई राम ग्रुप की ओर से अन्नदान
श्री साईं राम ग्रुप खामगाव के ओर से देवा गोसावी के जन्मदिन पर सरकारी अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को अन्न दान किया गया ओर वक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष मयूर शर्मा,, महेश मोरजानी,, ईशान खिरडक,, बंटी मोरजानी,, आनंद खराटे,, राजेश भट्टड़,, निखिल दर्यानी,, शुभम डब्बे,, भावेश नथ्थानी,, सौरभ गोंड,, वैभव वानखडे,,सोनु गुरबाणी,, पंकज माडीवाले,, अतुल संत ,, अखिल मोहता,,सागर पंजाबी,, वैभव आखुड ,, बंडुसेठ मंत्री,, प्रशांत कऴमकार,, काली भाई सभी सदस्य उपस्थित थे
Post a Comment